फैक्ट चेक: बुलडोजर से ATM मशीन चुराने का वायरल वीडियो UP का नहीं, रिवर्स सर्च में पता चली बड़ी सच्चाई

  • उत्तर प्रदेश में एटीएम मशीन चोरी होने का दावा
  • रिवर्स सर्च में हुआ बड़ा खुलासा
  • महाराष्ट्र की निकली घटना

Bhaskar Hindi
Update: 2024-08-17 12:13 GMT

डिजिटल डेस्क, भोपाल। सोशल मीडिया पर एटीएम का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे जेसीबी बुलडोजर की मदद से एक एटीएम टोड़ा जा रहा है और मशीन को चुराने की कोशिश की जा रही है। वीडियो को शेयर कर लोग यह दावा कर रहे हैं कि यह घटना उत्तर प्रदेश की है जहां एक चोर एटीएम मशीन ही उखाड़ कर ले जा रहा है। आपको बता दें कि, हमनें इस वायरल हो रही वीडियो की सच्चाई पता लगई तो यह पता चला कि यह क्लिप यूपी की नहीं बल्कि महाराष्ट्र की है।

क्या हो रहा है वायरल?

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से री-शेयर की जा रही है। वीडियो में एटएम के अंदर सीसीटीवी की है। फुटेज में सबसे पहले एक आदमी एटीएम के अंदर आता दिखाई देता है। फिर कुछ ही देर में एटीएम का गेट अचानक से बुलडोजर की मदद से टोड़ा जाता है। फिर देखते ही देखते एटीएम मशीन को दरवाजे से बाहर घरीट कर निकाला जाता है। फेसबुक पर इसे 'यूपी' और 'योगी बाबा' के हैशटैग के साथ शेयर करते हुए एक व्यक्ति ने लिखा- ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है जिसमें जेसीबी से एटीएम में चोरी की जा रही है। JCB को कंट्रोल कर रहा शख्स एटीएम मशीन को तोड़ने लगता है और अंत में वो उसे उखाड़कर अपने साथ बाहर की ले जाता है।

यह भी पढ़े -RSS प्रमुख मोहन भागवत के बांसुरी बजाने का वीडियो वायरल, रिवर्स सर्च में पता चली दावे की सच्चाई

क्या है वायरल वीडियो की सच्चाई?

वायरल वीडियो के कीफ्रेम को रिवर्स सर्च करने पर हमें यह वीडियो फेसबुक पर मिली जो कि 25 अप्रैल 2022 को डाली गई थी। फेसबुक पोस्ट में दी गई जानकारी के अनुसार, यह घटना महाराष्ट्र की बताई जा रही है। इससे यह तो साफ है कि वायरल वीडियो साल 2024 की नहीं है।

Full View

बता दें कि, उत्तर प्रदेश पुलिस फैक्ट चेक ने 16 अगस्त 2024 को एक ट्वीट कर वायरल वीडियो के दावे को झूठा बताया है। यूपी पुलिस फैक्ट चेक ने वायरल पोस्ट शेयर कर लिखा- महाराष्ट्र के सांगली शहर में वर्ष 2022 में घटित घटना के वीडियो को सत्यापन किए बिना इसे भ्रामक रूप से उत्तर प्रदेश का इंगित करके पोस्ट किए जाने के सन्दर्भ में आपके विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही हेतु @lkopolice को निर्देशित किया गया है।

यह भी पढ़े -बांग्लादेश में रिपोर्टर पर हमला करने का ये वीडियो फर्जी है, जानें क्या है वायरल वीडियो की सच्चाई

Tags:    

Similar News